विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2012

तुर्की ने सीरिया पर बमबारी की

दमिश्क: सीरिया की ओर से हुई बुधवार की गोलाबारी में दो महिलाओं और तीन बच्चों के मारे जाने के बाद तुर्की ने भी सीरिया के ठिकानों पर बमबारी शुरू कर दी है। इस बमबारी में सीरिया के कई सैनिक मारे गए। यह जानकारी ब्रिटेन स्थित सीरियाई संगठन ने दी है।

बीबीसी के अनुसार, सीरिया ने कहा है कि वह अकाकाले शहर में हुई गोलाबारी की जांच कर रहा है। उधर, तुर्की की संसद सेना को सीरिया में दाखिल होने का अधिकार देने पर चर्चा कर रही है, लेकिन सरकार के सूत्रों का कहना है कि तुर्की सीरिया पर युद्ध की घोषणा नहीं करने वाला।

एक अधिकारी ने बताया कि सीरियाई गोलाबारी के जवाब में दूसरे दिन भी गोलाबारी जारी है और यह सिर्फ सीरिया सरकार के लिए चेतावनी है।

तुर्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से सीरिया की आक्रामकता पर रोक लगाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने को कहा है। सुरक्षा परिषद इस मामले पर चर्चा करने वाली है।

उधर, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने तुर्की के समर्थन में आपात बैठक कर एक सहयोगी के खिलाफ ऐसी आक्रामक गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ पहले ही सीरियाई कार्रवाई की निंदा कर चुके हैं।

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के सहयोगी रूस ने भी सीरिया सरकार से कहा है कि वह आधिकारिक तौर पर स्वीकार करे कि सीमा पार हमला एक दुखद हादसा था और ऐसा दोबारा नहीं होगा।

तुर्की के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि उनके देश की ओर से गुरुवार तड़के सीरियाई इलाके पर तोपों से गोलाबारी की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Turkey, Attack On Syria, Turkey Attacked Syria, तुर्की का हमला, सीरिया पर हमला, तुर्की की सीरिया पर हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com