विज्ञापन
1 month ago
दिल्ली:

अमेरिका के लोगों ने अपना नया राष्ट्रपति चुन लिया है. डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) एक बार फिर से सत्ता संभालने जा रहे हैं. अमेरिका के लोगों के पास दो विकल्प थे पहला डोनाल्ड ट्रंप और दूसरा कमला हैरिस, लेकिन जनता ने ट्रंप को चुना है. ट्रंप ने 301 और हैरिस ने 226 सीटें हासिल की हैं. वह साल जनवरी 2025 में सत्ता संभालेंगे. मूडीज के मुताबिक, ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर ज्यादा आक्रामक आव्रजन नीतियों को आगे बढ़ा सकते हैं. हालांकि इस सख्ती से कृषि, खुदरा, आतिथ्य, निर्माण और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में श्रमिकों की कमी हो सकती है. सत्ता संभालने से पहले ही ट्रंप कामकाज पर लग गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की.उस दौरान उनके साथ फोन पर एलन मस्क भी मौजूद थे. वहीं ट्रंप अपनी नीतियों को लेकर बी क्लियर नजर आ रहे हैं. 

ट्रंप का फोकस यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर

ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की और साथ ही यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कई अन्य विश्व नेताओं से भी फोन पर बात की है. 

क्या होंगी ट्रंप की प्राथमिकता

 अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकताओं में सीमा से जुड़े मुद्दों को हल करना, आतंकवाद समाप्त करना, बंधकों को मुक्त कराना और युद्धों को समाप्त करना शामिल है, ये जानकारी भारतीय मूल के एक अमेरिकी अधिवक्ता ने दी.

ट्रंप सरकार में एलन मस्क को क्या मिलेगा?

डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि एलन मस्क को वो अपने प्रशासन में कुछ खास जिम्मेदारी देने की तैयारी में है. हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं है कि वह उन्हें क्या भूमिका देने की सोच रहे हैं.

ट्रंप से जेलेंस्की से की फोन पर बात

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत की. फोन पर हुई इस बातचीत में  ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान एलन मस्क भी मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप-जेलेंस्की और मस्क के बीच कुल 25 मिनट तक बातचीत हुई. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com