विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

ट्रंप ने अमेरिका में 'मुसलमानों के प्रवेश' पर प्रतिबंध का किया बचाव, बोले - ‘दुनिया में सब गड़बड़ है'

ट्रंप ने अमेरिका में 'मुसलमानों के प्रवेश' पर प्रतिबंध का किया बचाव, बोले - ‘दुनिया में सब गड़बड़ है'
अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई मुस्लिम देशों से लोगों के प्रवेश को सीमित करने की अपनी योजना का बचाव करते हुए कहा कि यह आवश्यक है क्योंकि दुनिया में ‘सब गड़बड़’ हो रहा है. हालांकि उन्होंने इस बात को लेकर कुछ नहीं कहा कि प्रस्तावित वीजा प्रतिबंध की सूची में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और सऊदी अरब जैसे देश होंगे या नहीं. यह पूछे जाने पर कि क्या अफगानिस्तान, पाकिस्तान एवं सऊदी अरब जैसे देश इस सूची में होंगे, उन्होंने कहा, ‘आप देखेंगे. हम सभी मामलों में कड़ी जांच करेंगे और यदि हमें लगता है कि समस्या पैदा होने का जरा सा भी खतरा है तो हम लोगों को अंदर नहीं आने देंगे.’

ट्रंप ने ‘एबीसी न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में यह बताने से इनकार कर दिया कि वह किन देशों की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम कुछ देशों को बाहर रख रहे हैं लेकिन अन्य देशों के लिए अत्यंत कड़ी जांच होगी. उनके लिए भीतर आना बहुत कठिन होने वाला है.’ उन्होंने इस बात से इनकार किया कि यह मुसलमानों पर प्रतिबंध है. उन्होंने कहा, ‘नहीं, यह मुसलमानों पर प्रतिबंध नहीं है बल्कि उन देशों पर प्रतिबंध है जिनसे बहुत खतरा है.’

यह पूछे जाने कि क्या उन्हें इस बात की चिंता है कि इससे विश्वभर के मुसलमान नाराज हो जाएंगे, उन्होंने कहा, ‘नाराज? अभी बहुत नाराजगी है. अब और अधिक नाराजगी कैसे हो सकती है?’ उन्होंने कहा, ‘दुनिया में सब गड़बड़ है. दुनिया में इस सब को लेकर गुस्सा है. आपको क्या लगता है कि इससे और नाराजगी होगी? दुनिया भर में गुस्सा है. यह सब हुआ. हम इराक में गए. हमें इराक में नहीं जाना चाहिए था. हम जिस तरह से बाहर आए, हमें उस तरह बाहर नहीं निकलना चाहिए था. दुनिया में सब गड़बड़ है.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध, मुस्लिम, डोनाल्‍ड ट्रंप, US President Donald Trump, Limit The Entry Of Muslims, Muslims, Donald Trump
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com