विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2017

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर संकट के समाधान के लिए मध्यस्थता की पेशकश की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर और उसके अरब पड़ोसियों के बीच संकट के समाधान के लिए मध्यस्थता की पेशकश की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर संकट के समाधान के लिए मध्यस्थता की पेशकश की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर और उसके अरब पड़ोसियों के बीच संकट के समाधान के लिए मध्यस्थता की पेशकश की है. ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि विवाद को ईमानदारीपूर्वक आसानी से हल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कतर का अड़ियल रुख बरकरार, विदेश नीति को किसी और को सौंपने से इनकार

VIDEO:शपथ ग्रहण के बाद बोले डोनाल्‍ड ट्रंप: ‘अमेरिका फर्स्‍ट’ होगा मूलमंत्र
'कतर संकट का हल आसानी से हो सकता है'
ट्रंप ने कुवैत के अमीर शेख सबा अल अहमद अल सबा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं मध्यस्थता करना चाहूंगा. उन्होंने कहा, मैं सोचता हूं कि इसे ईमानदारीपूर्वक आसानी से हल किया जा सकता है. सऊदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र ने पांच जून को कतर के साथ अपने राजनयिक एवं आर्थिक संबंध खत्म कर लिए थे. इन देशों ने कतर पर ईरान तथा चरमपंथी इस्लामी गुटों से संबंध रखने का आरोप लगाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com