विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2017

ट्रंप प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट से यात्रा प्रतिबंध को बहाल करने की अपील की

प्रशासन ने नौ न्यायाधीशों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छह मार्च के शासकीय आदेश की वैधता पर विचार करने की अपील की.

ट्रंप प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट से यात्रा प्रतिबंध को बहाल करने की अपील की
डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने छह मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले नागरिकों पर उसके विवादास्पद यात्रा प्रतिबंध संबंधी आदेश को बहाल करने की सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को अपील की और इसके साथ ही उसने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं धार्मिक भेदभाव संबंधी विभाजनकारी कानूनी लड़ाई को आगे बढ़ा दिया. प्रशासन ने नौ न्यायाधीशों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छह मार्च के शासकीय आदेश की वैधता पर विचार करने की अपील की. प्रशासन ने प्रतिबंध पर राष्ट्रव्यापी रोक लगाने के के आदेश को चुनौती दी. न्याय विभाग ने नौ न्यायाधीशों वाली अदालत में दो आपात याचिकाएं दायर करके ट्रंप के शासकीय आदेश पर रोक लगाने वाले निचली अदालत के दो आदेशों को खारिज करने की मांग की.

इसके बाद न्याय विभाग की प्रवक्ता सारा इस्गुर फ्लोरेस ने कहा, ''हमने सुप्रीम कोर्ट से इस अहम मामले की सुनवाई करने की अपील की है और हमें भरोसा है कि देश को सुरक्षित रखने और हमारे समुदायों को आतंकवाद से बचाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का यह शासकीय आदेश उनके कानूनी प्राधिकार क्षेत्र में है.''

उन्होंने कहा, ''राष्ट्रपति को आतंकवाद को प्रायोजित करने या आतंकवादियों को पनाह देने वाले देशों के लोगों को तब तक प्रवेश देने की आवश्यकता नहीं है, जब तक वह यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि उनकी उचित जांच हो सकती है और उनसे अमेरिका की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com