अमेरिका (US) में न्यूजर्सी (New Jersey) के निकट करीब 4,500 किलो पटाखों ( fireworks) से लगे एक ट्रक में हाईवे पर आग (Fire) लग गई. यह घटना 26 जून रविवार की है. इससे सड़क पर ही गाड़ी चालकों को आसमान में आतिशबाज़ी देखने का मौका मिल गया. यह मौका उन्हें अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई से कुछ दिन पहले ही मिल गया. सेंट्रल जर्सी फायर डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर कहा कि जो क्रू मदद के लिए मौके पर पहुंचा उसमें एक आग बुझाने वाला ट्रक भी शामिल था.
Somerset - Bridgewater (Green Knoll) - 287 S 15.4 - Truck Fire - Multiple trailers carrying 5-10000 pounds of fireworks on fire. Active explosions. Mutual aid and county hazmat to the scene.
— CentralJerseyFire (@CJFireBuffs) June 27, 2022
अग्निशमन विभाग ने बताया कि ट्रक की आग के कारण हाईवे को बंद कर दिया गया और टेंकर टास्क फोर्स को भी मौके पर बुलाया गया. सोमवार सुबह तक सड़कों पर कई मील लंबा जाम देखे को मिला.
ट्रक में रखे पटाखों में आग लग गई और यह जलते हुए वाहस के ऊपर फटने लगे. हाईवे के अधिकारियों को तुरंत रोड बंद करने को कह दिया गया था और आग बुझाने के लिए पानी की मांग की गई थी. पुलिस के अनुसार ट्रक के ड्राइवर को जलते हुए डॉली टायर की बदबू आई जिसके बाद उसने रविवार को 10:30 पर ट्रक रोका. बाद में उसने अपनी बांह जलने के बारे में बताया. इस घटना के कारण के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है.
यह पहली बार नहीं है जब पटाखों से लदे ट्रक में आग लगी हो. पिछले साल नवंबर में ऐसी ही एक घटना ओहियो में हुई थी. जब पटाखों से भरे ट्रक में आग लगी थी और सभी दिशाओं में पटाखे फट रहे थे. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं