विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2015

काबुल में ट्रक में हुआ बम धमाका, 15 की मौत, 240 लोगों घायल

काबुल में ट्रक में हुआ बम धमाका, 15 की मौत, 240 लोगों घायल
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तड़के एक ट्रक में लगाए गए बम में विस्फोट होने से 15 नागरिक मारे गए और 240 अन्य घायल हो गए।यह तालिबान नेता मुल्ला उमर की मौत की घोषणा के बाद यहां हुआ पहला बड़ा हमला है। किसी भी समूह ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।

तालिबान में नेतृत्व में बदलाव को लेकर हुए अंदरूनी झगड़े के बावजूद समूह ने अपने हमले तेज कर दिए हैं।

ताकतवर बम हमले में मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यह धमाका पूर्वी काबुल के शाह शाहिद इलाके में हुआ लेकिन उससे पूरे शहर के घर थर्रा गए, इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं और खिड़कियां टूट गईं।

इस धमाके की वजह से सड़क पर करीब दस मीटर गहरा गड्ढ़ा बन गया और पास की इमारतों के बाहरी हिस्से टूट गए। शहर के पुलिस प्रवक्ता इबादुल्ला करीमी ने कहा, 'मृतकों की संख्या 25 हो गई है और 240 लोग घायल हुए हैं।'

काबुल पुलिस के प्रमुख जनरल अब्दुल रहमान रहीमी ने मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि अधिकारी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, बम विस्फोट, तालिबान, मुल्ला उमर, Afghanistan, Bomb Blast, Taliban, Mulla Umar, Terror Attack, आतंकी हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com