विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2016

आग में फंसी मां ने अपने 2 दिन के बच्चे को सेकेंड फ्लोर से फेंका

आग में फंसी मां ने अपने 2 दिन के बच्चे को सेकेंड फ्लोर से फेंका
प्रतीकात्मक फोटो
सिडनी: घर में लगी के आग में फंसी एक महिला ने अपने 2 दिन और 2 साल के बच्चे को सेकेंड फ्लोर की खिड़की से बचाव दल के समक्ष सुरक्षित नीचे फेंका। सीनियर पुलिस कांस्टेबल जेमी वालेस ने कहा कि आग और 6 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद भी बच्चों को कोई चोट नहीं आई।

बचाव दल के अधिकारी एडम ने बताया कि इन बच्चों की 27 साल की मां को दमकलकर्मियों ने सीढ़ी की सहायता से बचाया। धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ और कुछ खरोंचों के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वैसे, बच्चों को आपातकालीन सहायता पहुंचने से पहले ही बचा लिया गया था।

एडम ने बताया है कि बेबी ब्वॉय को लोगों ने एक बैड शीट में कैच किया। हालांकि वह दूसरे बच्चे को पकड़ने को लेकर बिल्कुल भी आश्वस्त नहीं थे, लेकिन उसे भी कैच कर लिया गया।

एक पड़ोसी ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन टेलीविजन को बताया कि उसके पिता और उनके दोस्तों ने दोनों बच्चों को गद्दे के ऊपर एक कपड़े में कैच किया।

यह आग एक किचन में लगी थी, जिसके बाद अन्य अपार्टमेंट्स में फैल गई। 12 अपार्टमेंट्स से करीब 50 लोगों को इस भीषण आग से बचाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आग, मां ने बच्चों को सेकेंड फ्लोर से फेंका, घर में आग, सिडनी, Mom Throws Baby, Toddler Thrown From 2nd Floor