विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2021

पूर्वी ताइवान में पटरी से उतरी ट्रेन, 36 के मरने की आशंका

रेस्क्यू ऑपरेशन के ताज़ातरीन अपडेट में रेलवे पुलिस ने कहा कि 36 यात्रियों को 'आउट ऑफ हॉस्पिटल कार्डियक अरेस्ट' श्रेणी में दर्ज किया था, जिसे उनके लिए लिखा जाता है, जिनमें जीवन के लक्षण शेष नहीं रहते हैं.

पूर्वी ताइवान में पटरी से उतरी ट्रेन, 36 के मरने की आशंका
रेलवे पुलिस ने कहा कि 72 लोग अब भी ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं...

पूर्वी ताइवान में एक सुरंग में शुक्रवार को एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने की घटना में दर्जनों लोगों की मौत हो जाने की आशंका है, और बचाव कार्य जारी है, यह जानकारी रेलवे पुलिस ने दी है.

रेस्क्यू ऑपरेशन के ताज़ातरीन अपडेट में रेलवे पुलिस ने कहा कि 36 यात्रियों को 'आउट ऑफ हॉस्पिटल कार्डियक अरेस्ट' श्रेणी में दर्ज किया था, जिसे उनके लिए लिखा जाता है, जिनमें जीवन के लक्षण शेष नहीं रहते हैं.

बयान में कहा गया कि 72 लोग अब भी ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं, जबकि 61 मुसाफिरों को अस्पताल भेजा गया है.

राष्ट्रपति साई इंग-वेन के कार्यालय के मुताबिक उन्होंने अस्पतालों को तैयार रहने के आदेश दिए हैं. बयान में कहा गया, "फंसे हुए लोगों को निकालना शीर्ष प्राथमिकता है..."

हादसा ताइवान के तटीय शहर हुआलिएन के निकट ईस्टर्न रेलवे लाइन पर सुबह 9:30 बजे (0130 GMT) हुआ. स्थानीय न्यूज़ वेबसाइट UDN ने कुछ तस्वीरें प्रकाशित की हैं, जिनमें ट्रेन का अगला हिस्सा सुरंग के भीतर पिचके हुए धातु के टिकड़े जैसा दिख रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पुतिन के बाद इटली की पीएम मेलोनी ने भी कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत
पूर्वी ताइवान में पटरी से उतरी ट्रेन, 36 के मरने की आशंका
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Next Article
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com