विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2022

Viral Video : पुल से गुज़रती ट्रेन में लगी आग, नीचे बहती नदी में कूदी महिला

 शुरुआती जांच में अधिकारियों को पता चला कि ट्रेन के शीट मैटल या साइड पैनल का का कोई हिस्सा दूसरी रेल के संपर्क में आ गया होगा जिसके कारण ट्रेन के डिब्बे के नीचे आग लगनी शुरू हुई.

Viral Video : पुल से गुज़रती ट्रेन में लगी आग, नीचे बहती नदी में कूदी महिला
US में हुला रेल हादसा, 200 लोगों को सुरक्षित बचाया गया
बॉस्टन:

अमेरिका (US) में शुक्रवार को एक सबवे ट्रेन (Subway Train)  में आग लग गई जब वो एक पुल के ऊपर से गुजर रही थी. यह पुल एक नदी पर बना हुआ है. यह हादसा बॉस्टन (Boston) के बाहरी इलाके में हुआ.  हादसे के कारण आपात स्थिति में लोगों को ट्रेन से निकालना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि करीब 200 लोगों को ट्रेन से निकालना पड़ा. अधिकतर लोग ट्रेन की खिड़की से बाहर कूद गए. एक महिला ने नीचे की मिस्टिक नदी (Mystic River) में ही छलांग लगा दी.

 शुरुआती जांच में अधिकारियों को पता चला कि ट्रेन के शीट मैटल या साइड पैनल का का कोई हिस्सा दूसरी रेल के संपर्क में आ गया होगा जिसके कारण ट्रेन के डिब्बे के नीचे आग लगनी शुरू हुई.

मैसाचुसेट्स बेस ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (MBTA) ने कहा, " आज सुबह ऑरेंज लाइन पर ट्रेन में आग लगने और धुंआ उठने की सूचना मिली जब वो वेलिंगटन से एसेंबली स्टेशन के बीच एक पुल पर थी. हम अपनी जांच को लेकर पारदर्शी रहेंगे और अपडेट्स आते ही सूचना दी जाएगी.  

ट्रेन से खिड़की से कूदते लोगों की वीडियो ट्विटर पर आई है. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और जो महिला नदी में कूदी थी उसने चिकित्सकीय सहायता लेने से मना कर दिया.

 मैसेचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने कहा कि ऑरेंज लाइन पर दोबारा सामान्य कामकाज शुरू हो गया है.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com