अमेरिका (US) में शुक्रवार को एक सबवे ट्रेन (Subway Train) में आग लग गई जब वो एक पुल के ऊपर से गुजर रही थी. यह पुल एक नदी पर बना हुआ है. यह हादसा बॉस्टन (Boston) के बाहरी इलाके में हुआ. हादसे के कारण आपात स्थिति में लोगों को ट्रेन से निकालना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि करीब 200 लोगों को ट्रेन से निकालना पड़ा. अधिकतर लोग ट्रेन की खिड़की से बाहर कूद गए. एक महिला ने नीचे की मिस्टिक नदी (Mystic River) में ही छलांग लगा दी.
शुरुआती जांच में अधिकारियों को पता चला कि ट्रेन के शीट मैटल या साइड पैनल का का कोई हिस्सा दूसरी रेल के संपर्क में आ गया होगा जिसके कारण ट्रेन के डिब्बे के नीचे आग लगनी शुरू हुई.
New video shows a person in the water after an Orange Line train broke down and started smoking over the Mystic River.
— Rob Way (@RobWayTV) July 21, 2022
Riders had to climb off the train on to the tracks and walk back to the station. Witnesses say one person even jumped into the water. pic.twitter.com/Gvimj7krf9
मैसाचुसेट्स बेस ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (MBTA) ने कहा, " आज सुबह ऑरेंज लाइन पर ट्रेन में आग लगने और धुंआ उठने की सूचना मिली जब वो वेलिंगटन से एसेंबली स्टेशन के बीच एक पुल पर थी. हम अपनी जांच को लेकर पारदर्शी रहेंगे और अपडेट्स आते ही सूचना दी जाएगी.
This morning, an Orange Line train reported flames & smoke coming from its head car as it traveled across the bridge between Wellington & Assembly stations. MBTA & emergency personnel quickly responded, shutting down power, and safely assisting ~200 passengers from the train.
— MBTA (@MBTA) July 21, 2022
ट्रेन से खिड़की से कूदते लोगों की वीडियो ट्विटर पर आई है. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और जो महिला नदी में कूदी थी उसने चिकित्सकीय सहायता लेने से मना कर दिया.
This was my morning. pic.twitter.com/shKkLYE6kT
— Glen Grondin (@odievk) July 21, 2022
मैसेचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने कहा कि ऑरेंज लाइन पर दोबारा सामान्य कामकाज शुरू हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं