विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

मिस्र में ट्रेन पटरी से उतरी, डिब्बे पलटे, 60 लोग घायल

मिस्र में ट्रेन पटरी से उतरी, डिब्बे पलटे,  60 लोग घायल
काहिरा: मिस्र के बेनी सुएफ शहर में एक ट्रेन के पलट जाने से आज कम से कम 60 लोग घायल हो गए। चिकित्सकीय एवं सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि असवान से काहिरा आ रही ट्रेन बेनी सुएफ में अल शेन्नवेया गांव के निकट पटरी से उतर गई और उसके दो डिब्बे पलट गए।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर 40 से अधिक एंबुलेंस भेजी गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि किसी के मारे जाने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्र, ट्रेन पलटी, ट्रेन दुर्घटना, Egypt, Train Accident