लॉस एंजेलिस:
अमेरिका का मानवरहित अंतरिक्षयान फोर्स एक्स-37बी गुप्त मिशन के तहत करीब 22 महीने तक धरती की कक्षा के चक्कर लगा कर वापस लौट आया है। इस अंतरिक्षयान का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दिसंबर 2012 में उड़ान भरने वाला अंतरिक्षयान कैलिफोर्निया के वंदेनबर्ग वायु सेना अड्डे पर शुक्रवार को उतरा।
अमेरिका के वायु सेना ने बयान जारी कर कहा, यह अब तक का सबसे लंबा अभियान था और हम दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले अंतरिक्षयान की परीक्षण में मिली प्रगति से खुश हैं।
इस कार्यक्रम को एयर फोर्स रैपिड कैपेबिलिटी ऑफिस संचालित कर रहा था और इस बेड़े में दो अंतरिक्षयान थे, जिसे बोइंग ने कड़ी सुरक्षा के बीच बनाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, मानवरहित अंतरिक्षयान, फोर्स एक्स-37बी, गुप्त अंतरिक्ष मिशन, US, Top-Secret Space Plane, X-37B