विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2016

अफगानिस्तान में मारा गया पाकिस्तानी तालिबान का शीर्ष कमांडर

अफगानिस्तान में मारा गया पाकिस्तानी तालिबान का शीर्ष कमांडर
प्रतीकात्मक तस्वीर
पेशावर: पूर्वी अफगानिस्तान में एक अभियान में पाकिस्तान तालिबान का एक शीर्ष कमांडर और कम से कम दस और आतंकवादी मारे गए. आतंकी संगठन के एक ताकतवर धड़े के एक प्रवक्ता ने रविवार को पेशावर में यह जानकारी दी.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से मई 2014 में अलग हुए सजना ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि टीटीपी का पूर्व प्रवक्ता आजम खान तारिक कथित रूप से पक्तिका प्रांत में शनिवार को अफगान एवं नाटो बलों के हवाई हमले में मारा गया.

प्रवक्ता के अनुसार तारिक का बेटा और नौ दूसरे आतंकवादी भी अभियान में मारे गए. तारिक उर्फ रईस खान के सिर पर दो करोड़ रुपये का इनाम था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पाकिस्तान तालिबान, आतंकवादी, पेशावर, Pakistani Taliban, Taliban Commander, Afghanistan, Terrorist, Peshawar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com