विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2013

पाकिस्तान का शीर्ष तालिबानी कमांडर अफगानिस्तान में पकड़ा गया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान का वरिष्ठ तालिबान कमांडर मौलवी फकीर मोहम्मद को अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के साथ लगते सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार किया है।

'डॉन' अखबार ने पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि अफगानिस्तान में मोहम्मद की गिरफ्तारी की खबर सही लगती है।

अफगानिस्तान से मिली खबरों में कहा गया है कि अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने मोहम्मद को गिरफ्तार किया है, जो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख हकीमुल्ला महसूद का 2011 तक नायब रहा। उसके चार सहयोगी भी गिरफ्तार किए गए हैं। नांगराहार प्रांत से पाकिस्तान में प्रवेश करने का प्रयास करते वक्त इन्हें गिरफ्तार किया गया।

एक अनाम पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने कहा, यह बड़ी खबर है। हम आश्वस्त हैं कि उसकी गिरफ्तारी की सूचना सही है, लेकिन जब तक अफगानिस्तान के अधिकारी पुष्टि नहीं करते तब तक हम सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कह सकते। अधिकारी ने दावा किया
कि खबरों में पाकिस्तान के तर्क की पुष्टि हुई है कि मौलवी फकीर और अन्य भाग गए हैं और अफगानिस्तान में शरण लिए हुए हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि अफगानिस्तान में छिपे अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी कमांडर को भी गिरफ्तार किया जाएगा। मोहम्मद के शहर बाजौर कबायली इलाके के एक अधिकारी ने कहा कि भगोड़े आतंकवादी को पूर्वी अफगानिस्तान के बसावल से तब गिरफ्तार किया गया, जब वह पाकिस्तान के खबर एजेंसी में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान तालिबान, तालिबानी कमांडर, अफगानिस्तान, Pakistan Taliban, Taliban Commander, Afghanistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com