विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2016

क्रांति को बचाने के लिए क्यूबाई लोगों ने किए शपथ पर हस्ताक्षर, कास्त्रो को श्रद्धांजलि

क्रांति को बचाने के लिए क्यूबाई लोगों ने किए शपथ पर हस्ताक्षर, कास्त्रो को श्रद्धांजलि
प्रतीकात्मक फोटो.
हवाना: क्यूबा के सैकड़ों स्कूलों, अस्पतालों और सार्वजनिक भवनों में लोगों ने कम्यूनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो की मौत के बाद क्रांति को बचाए रखने के लिए ‘‘औपचारिक शपथ’’ पर हस्ताक्षर किए.

शोक पुस्तिका में संदेश लिखने के अलावा क्यूबा के लोगों को कास्त्रो द्वारा सन 2000 के एक भाषण में परिभाषित किए गए ‘क्रांति की अवधारणा’ को समर्थन देने के लिए बुलाया गया था. इसके छह साल बाद, बीमारी के कारण कास्त्रो ने अपने भाई राउल कास्त्रो को सत्ता सौंप दी थी.

कास्त्रो के मरने के तीन दिन बाद क्यूबाई लोगों ने ‘‘शपथ’’ पर हस्ताक्षर किए. इसमें लिखा था, ‘‘हम इन विचारों के लिए लड़ते रहेंगे, हम शपथ लेते हैं.’’ हवाना के एक स्कूल में सेवानिवृत्त कर्नल रिगोबर्तो सेरोलियो ने कहा, ‘‘हस्ताक्षर इस समाजवादी क्रांति को अपरिवर्तनीय बनाने की क्यूबा के लोगों की इच्छा प्रदर्शित करते हैं.’’ देश भर में शपथ पर हस्ताक्षर करने के लिए लोग कतारों में खड़े रहे.

इस बीच, हजारों की संख्या में लोग कास्त्रो को श्रद्धांजलि देने के हवाना के रिवोल्यूशन स्कवायर पर इकट्ठे हुए, जहां कास्त्रो का स्मारक बनाया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्यूबा, फिदेल कास्त्रो, क्यूबा क्रांति, क्रांति को बचाने की शपथ, हस्ताक्षर, Cuba, Fidel Castro, Cuba Revolution, Oath, Signature
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com