आपको लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) और केट विंसलेट (Kate Winslet) की फेसम फिल्म टाइटैनिक (Titanic) फिल्म याद है? इस फिल्म जिस तरह के जहाज चट्टान की चपेट में आकर खराब होता है और आखिर में दो टुकड़े हो जाते हैं. कुछ इसी तरह लहर की टपेट आया और तबाही मच गई.
104 साल की महिला ने किया ऐसा जुर्म, पुलिस बोली - टीम अरेस्ट करने आ रही है
समुद्र की भयानक लहर की चपेट में आए इस जहाज में अफरा-तफरी मच गई. अंदर बैठे लोग आराम कर रहे थे, लेकिन अचानक एक बड़ी लहर आती है और जहाज के अंदर मौजूद सामान एक तरफ से दूसरी तरफ तेज़ी से फिसलता है. लोगों के सिर के ऊपर जहाज के अंदर का फर्नीचर भी गिरता है.
आप ही वीडियो में देखिए Titanic जैसा मंजर (इसे एक यात्री ने पोस्ट किया)...
Still waiting for evacuation. #VikingSky #Mayday pic.twitter.com/6EvcAjf5D2
— Alexus Sheppard (@alexus309) March 23, 2019
वाइकिंग स्काई नाम का ये क्रूज जहाज नॉर्वे के पश्चिमी तट से दूर इंजन में आई खराबी की वजह से समुद्र में फंस गया. स्थिति को काबू करने में वक्त लगा. इस बीच जहाज पानी पर ही ज़ोरों से हिलने लगा, लोग इस मंजर को देख बहुत घबरा गए.
इस जहाज में मौजूद 1373 यात्रियों में से करीब 500 को हैलिकॉप्टर के जरिए सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया.
आखिरकार जहाज के इंजन को वक्त पर ठीक कर लिया गया और अब सभी यात्री सुरक्षित हैं.
#vikingsky #hustadvika heavy sea pic.twitter.com/hoiAkYnVI9
— Ludviken (@Ludvikeen) March 23, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं