विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2017

टाइम पत्रिका ने खोली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के झूठ की पोल

'टाइम' पत्रिका ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस झूठ का पर्दाफाश कर दिया.

टाइम पत्रिका ने खोली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के झूठ की पोल
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: 'टाइम' पत्रिका ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस झूठ का पर्दाफाश कर दिया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वह इस साल के 'पर्सन ऑफ द' ईयर चुने जाते, लेकिन उन्होंने पत्रिका को साक्षात्कार देने से मना कर इस ऑफर को ठुकरा दिया. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "टाइम पत्रिका ने मुझे बताया था कि मैं संभावित रूप से पिछली बार की तरह इस बार भी पर्सन ऑफ द ईयर चुना जा सकता हूं. लेकिन इसके लिए मुझे उन्हें साक्षात्कार और विस्तृत फोटोशूट देना पड़ता, जिसे मैंने सही नहीं समझा और इस ऑफर को ठुकरा दिया."

यह भी पढ़ें: ट्विटर ने ट्रंप व जर्मन चांसलर मर्केल नाम के 45 फर्जी अकाउंट को किया बंद

ट्रंप के ट्वीट के कुछ घंटों बाद पत्रिका ने प्रतिक्रियास्वरूप ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रपति ने पत्रिका द्वारा पर्सन ऑफ ईयर का चुनाव करने के तरीकों के बारे में गलत समझा है. टाइम पत्रिका के प्रकाशन तक इस पर कोई बयान नहीं देता. इस बार का प्रकाशन छह दिसंबर को होने जा रहा है."

VIDEO: पीएम मोदी अमेरिका से खाली हाथ लौटे : आनंद शर्मा
टाइम पत्रिका ने दिसंबर 2016 में ट्रंप को 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: