विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2011

तिब्बत में आत्महत्या का प्रयास वीडियो में कैद

बीजिंग: निर्वासित तिब्बतियों ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दक्षिण पश्चिमी चीन में पिछले महीने एक तिब्बती भिक्षु आत्महत्या का असफल प्रयास करते दिखाई देता है। यह भिक्षु कम से कम उन 10 तिब्बती किशोरों और 20 साल तक की उम्र वाले लोगों में शामिल है जिन्होंने तिब्बत पर चीन के शासन के विरोध में मार्च से लेकर अब तक खुद को आग लगा ली। इनमें से पांच या इससे ज्यादा की मौत हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति के बारे में माना जाता है कि वह बच गया। इस वीडियो को साझा करने वाले लोगों ने वीडियोग्राफर और उन लोगों को चीन सरकार द्वारा दंडित किए जाने के डर से पहचान गुप्त रखने की शर्त रखी जिन्होंने वीडियो को चीन से बाहर भेजने में मदद की। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति किशोर भिक्षु लोब्सांग कोंचोक है जिसने 26 सितंबर को सिचुआन प्रांत के अबा क्षेत्र में कीर्ति मठ में खुद को आग लगाकर मारने की कोशिश की। इस क्षेत्र में भिक्षुओं और अधिकारियों के बीच महीनों से तनाव चरम पर है। झकझोर कर रख देने वाले 34 सेकंड के इस वीडियो को आज एसोसिएटेड प्रेस द्वारा जारी किया गया। चीन की सरकारी मीडिया ने पुष्टि की कि लोब्सांग और एक अन्य भिक्षु ने उस समय खुद की बलि देने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें पुलिस ने बचा लिया। वे झुलस गए और घटना के बाद उनकी हालत स्थिर है। अबा क्षेत्र में पिछले सालों में चीन सरकार के खिलाफ बहुत से प्रदर्शन हुए हैं। इनमें से अधिकतर का नेतृत्व भिक्षुओं ने किया है जो निर्वासित तिब्बती नेता दलाई लामा के प्रति वफादार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तिब्बत, आत्म-दाह, वीडियो, Tibet, Self-immolation, VDO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com