वाशिंगटन:
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए एशियाना एयरलाइंस के विमान में तीन भारतीय सवार थे। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 180 से अधिक घायल हो गए।
संघीय विमानन अधिकारियों ने बताया कि सोल से आए इस विमान का पिछला हिस्सा उस वक्त फट गया जब यह सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे के रनवे पर उतर रहा था। यह हादसा शनिवार को दिन में स्थानीय समयानुसार करीब 11:30 बजे हुआ।
उन्होंने कहा कि 10 यात्रियों की हालत गंभीर बताई गई है। सोल से उड़ान भरने वाले इस विमान में 291 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे।
दक्षिण कोरिया में भारत के राजदूत विष्णु प्रकाश ने कहा कि विमान में तीन भारतीय यात्री भी सवार थे। इनमें से एक यात्री के गले के पास की हड्डी टूट गई है।
प्रकाश ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एशियाना विमान में तीन भारतीय सवार थे। एक के गले की निकट की हड्डी (कॉलर बोन) टूट गई और दूसरों को मामूली चोट आई है। उम्मीद करते हैं कि एशियाना की ओर से पूरी जानकारी दी जाएगी।’’
विमानन कंपनी एशियाना ने एक बयान में कहा कि विमान में 77 कोरियाई, 141 चीनी, 61 अमेरिकी और एक जापानी नागरिक थे। इस हादसे के तत्काल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनकी गृह सुरक्षा एवं आतंकवाद विरोधी मामलों की सहायक लीजा मोनाको ने सूचित किया।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति को इस हादसे से जुड़ी ताजा जानकारी पहुंचाई जाती रहेगी। उनकी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने इस हादसे में अपने परिवार को खो दिया अथवा वे इससे प्रभावित हुए हैं।’’
संघीय विमानन अधिकारियों ने बताया कि सोल से आए इस विमान का पिछला हिस्सा उस वक्त फट गया जब यह सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे के रनवे पर उतर रहा था। यह हादसा शनिवार को दिन में स्थानीय समयानुसार करीब 11:30 बजे हुआ।
उन्होंने कहा कि 10 यात्रियों की हालत गंभीर बताई गई है। सोल से उड़ान भरने वाले इस विमान में 291 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे।
दक्षिण कोरिया में भारत के राजदूत विष्णु प्रकाश ने कहा कि विमान में तीन भारतीय यात्री भी सवार थे। इनमें से एक यात्री के गले के पास की हड्डी टूट गई है।
प्रकाश ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एशियाना विमान में तीन भारतीय सवार थे। एक के गले की निकट की हड्डी (कॉलर बोन) टूट गई और दूसरों को मामूली चोट आई है। उम्मीद करते हैं कि एशियाना की ओर से पूरी जानकारी दी जाएगी।’’
विमानन कंपनी एशियाना ने एक बयान में कहा कि विमान में 77 कोरियाई, 141 चीनी, 61 अमेरिकी और एक जापानी नागरिक थे। इस हादसे के तत्काल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनकी गृह सुरक्षा एवं आतंकवाद विरोधी मामलों की सहायक लीजा मोनाको ने सूचित किया।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति को इस हादसे से जुड़ी ताजा जानकारी पहुंचाई जाती रहेगी। उनकी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने इस हादसे में अपने परिवार को खो दिया अथवा वे इससे प्रभावित हुए हैं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तीन भारतीय घायल, विमान हादसा, सैन फ्रांसिस्को में प्लेन क्रैश, एशियाना जेट हादसा, बोइंग हादसा, Plane Crash, Asiana Airlines Flight Crash, San Fransisco Airport, Three Indians Injured