विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2015

पेरिस हमले के तीन आतंकियों की पहचान, बेल्जियम में पैदा हुए एक संदिग्ध की तलाश

पेरिस हमले के तीन आतंकियों की पहचान, बेल्जियम में पैदा हुए एक संदिग्ध की तलाश
पेरिस में एक रेस्तरां पर हुए हमले के बाद तैनात पुलिसकर्मी
पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार रात हुए आतंकवादी हमले में शामिल अब तक तीन आतंकियों की पहचान हो चुकी है। फ्रांस ने कहा कि आत्मघातियों में से तीन फ्रेंच नागरिक थे। हमले में इस्तेमाल दो कारें भी बरामद हुई हैं। इनमें से एक कार में राइफलें बरामद हुई हैं।

पेरिस हमले के मामले में पुलिस को अब्देसलाम सालेह नाम के शख्स की तलाश है। माना जा रहा है कि सालेह की उम्र सिर्फ़ 26 साल की है। वह हमले में शामिल था और भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने अपील की है कि बेल्जियम में पैदा हुए सालेह के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो खबर की जाए। पुलिस ने अब्देसलाम सालेह की तस्वीर जारी की है। ये खबर सामने आ रही है कि हमलावरों में से दो बेल्जियम के थे।

(पढ़ें - उमर इस्माइल मुस्तेफई : एक 'अदना' सा अपराधी जिसने पेरिस हमले को अंजाम दिया )

वहीं फ्रांस के गृहमंत्री ने कहा है कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि हमले की साजिश विदेश में रची गई और इसमें बेल्जियम का एक गुट शामिल है। पेरिस के उपनगर में मिली कार से भी संकेत मिल रहे हैं कि कम से कम एक आतंकी भागने में कामयाब रहा। शुक्रवार की रात पेरिस में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों में मारे गए लोगों में कई विदेशी नागरिकों की शिनाख्त की गई है। हमलों में कम से कम 129 लोग मारे गए और 350 से अधिक घायल हुए। साथ ही 20-30 पीड़ितों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

दुनिया भर के विभिन्न आधिकारिक सूत्रों से मिले आंकड़ों के अनुसार हमलों में कम से कम 23 विदेशी मारे गए। फ्रांसीसी अधिकारियों ने आगाह किया कि सैकड़ों अन्य के घायल होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों में से दर्जनों लोगों की हालत गंभीर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस आतंकी हमला, फ्रांस, बेल्जियम, इस्लामिक स्टेट, Paris Attacks, France, Belgium, Islamic State
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com