विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2013

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त की कार के निकट फेंके देशी बम

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त की कार के निकट फेंके देशी बम
ढाका: खुलना जिले में कुछ शरारती तत्वों ने भारतीय उच्चायुक्त द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक कार को कथित तौर पर निशाना बनाकर तीन देशी बम फेंके जिसमें उनके ड्राइवर सहित तीन लोग घायल हो गए। भारतीय उच्चायुक्त बांग्लादेश के इस दक्षिण-पश्चिम जिले के दौरे पर थे।

भारतीय उच्चायोग के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘उच्चायुक्त पंकज सरन पूरी तरह सुरक्षित हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। अपने दौरे के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार ढाका लौटेंगे।’ खुलना में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने वहां खड़ी कई कारों के सामने बम फेंके। इनमें से एक कार भारतीय उच्चायुक्त थी। सरन यहां के स्थानीय कारोबारी प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे।

सहायक पुलिस आयुक्त अबुल कलाम आजाद ने बताया कि तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों में सरन का ड्राइवर भी शामिल है। वहां खड़ी कारों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस घटना के बीच कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं के हाथ होने की आशंका जताई गई है।

एक स्थानीय पत्रकार ने कहा कि यह हमला उस वक्त हुआ जब सरन ‘चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री’ की इमारत में अपना संबोधन खत्म करने वाले थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, भारतीय उच्चायुक्त, कार, देशी बम, Three Crude Bombs, Indian Envoy's Car, Bangladesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com