
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कनाडा में सिख व्यक्ति को मिली धमकी
एक महिला ने सिख व्यक्ति की पगड़ी फाड़ने की धमकी दी
महिला ने नस्ली टिप्पणियां कीं
यह भी पढ़ें: 1984 सिख दंगा: SC ने 186 बंद मामलों की जांच के लिए एक नई SIT का गठन किया
लीजियन कनाडा के पूर्व सैनिकों का संगठन है, जिसमें वे लोग भी शामिल होते हैं जो सेना में काम कर चुके हैं. बहरहाल, धार्मिक कपड़ों को सिर की टोपी पर प्रतिबंध लगाने की लीजियन की नीति से छूट दी गई है. यह घटना बुधवार को कनाडा के प्रिंस एडवार्ड आइलैंड में टिगनिश टाउन में हुई. घटना के वीडियो में एक महिला को पगड़ी को फाड़ डालने की धमकी देते दिखाया गया है और बार में एक संरक्षक अश्लील भंगिमा बना रहा है और कपड़े को हटाने को कह रहा है क्योंकि यह ‘कानून’ है.
VIDEO: 1984 की सिख विरोधी हिंसा पर नई SIT का आदेश
रिपोर्ट में कहा गया है कि लीजियन के अध्यक्ष स्टीफन गैलेंट ने बाद में कहा कि उसकी योजना उन लोगों से माफी मांगने की है क्योंकि धार्मिक कपड़ों को उसकी नीति से छूट हासिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं