विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2017

कोलंबिया: एक दंपति ऐसा भी, पिछले 22 सालों से गटर में कर रहा बसर

कोलंबिया: एक दंपति ऐसा भी, पिछले 22 सालों से गटर में कर रहा बसर
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बोगोटा: सीवर को देखते ही हम आमतौर पर नाक-भौं सिकोड़ने लगते हैं. लेकिन कोलंबिया के एक दंपति ने उसको अपना रैन-बसेरा बना लिया है और पिछले 22 वर्षों से यहां संतुष्‍ट जीवन व्‍यतीत कर रहे हैं. इंग्लिश वेबसाइट 'मिड-डे डॉटकाम' के मुताबिक लैटिन अमेरिकी देश कोलंबिया के दंपति मारिया गार्सिया और उनके पति मिगुअल रेस्‍ट्रेपो एक सीवर में पिछले 22 सालों से एक सीवर में रह रहे हैं. ऐसा नहीं है कि वह यहां रहकर कोई नारकीय जिंदगी बिता रहे हैं बल्कि वे अपने जीवन में पूर्णतया संतुष्‍ट हैं.

दरअसल ये दंपति पहले ड्रग्‍स का आदी था. उसी दौर में इनकी मुलाकात कोलंबिया के शहर मेडेलिन में हुई थी. वह एरिया हिंसा और ड्रग्‍स की तस्‍करी के लिए कुख्‍यात था. ड्रग्‍स की आदत ने उनकी जिंदगी तबाह कर दी थी और वे सड़कों पर पड़े रहते थे. परिवार ने भी उनको घर से बाहर निकाल दिया था. उसी निराशा के दौर में इन दोनों की मुलाकात हुई और उन्‍होंने एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन लिया. उन्‍होंने साथ ही ड्रग्‍स की बुरी लत से निजात पाने का भी संकल्‍प लिया और एक दिन ऐसा आया कि वह इसके चंगुल से आजाद हो गए.

इस‍के बावजूद जब परिवार और दोस्‍तों ने आर्थिक मदद देने से इनकार कर दिया तो उन्‍होंने बेकार पड़े सीवर को ही अपना घर बनाने का निश्‍चय किया. अपनी जिंदगी भी व्‍यवस्थित की और उसको नई दिशा दी.

इन्‍होंने इसको पूरी तरह से सजाया है. बिजली, टीवी से लेकर जरूरत का पूरा सामान यहां मौजूद है. त्‍योहारों और छुट्टियों में अपने घर को सजाते हैं. इस दंपति के पास एक कुत्‍ता भी है जिसका नाम ब्‍लैकी है. इनकी गैरमौजूदगी में वह इनके घर की सुरक्षा का काम करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलंबिया, सीवर में घर, ड्रग्‍स की आदत, Columbia, Sewer Home, Drug Addicts