विज्ञापन

2 साल का बच्चा भी... ये हैं इजरायल के वे 33 बंधक, जो गाजा शांति डील के पहले चरण में छोड़े जाएंगे

इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते के बाद अब 15 महीने बाद युद्ध रुकने जा रहा है. हमास जहां इजरायली बंधकों को छोड़ेगा वहीं इजरायल उसके फिलिस्तीन के कैदियों को रिहा करेगा.

2 साल का बच्चा भी... ये हैं इजरायल के वे 33 बंधक, जो गाजा शांति डील के पहले चरण में छोड़े जाएंगे
इजरायल और हमास में हुआ समझौता अब रिहा होंगे बंधक

इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते के बाद 15 महीने बाद दोनों के बीच जारी युद्ध अब रुकने जा रहा है. इस समझौते के पहले चरण के तहत हमास इजरायल के 33 बंधकों को रिहा करेगा. जिन बंधकों को रिहा किया जाना है उनमें 2 साल का बच्चा भी शामिल है. इजरायल की सरकार ने बंधकों की रिहाई को लेकर एक पोस्टर भी जारी किया. इस पोस्टर में उन तमाम बंधकों की फोटो लगाई है जिन्हें इस समझौते के तहत रिहा किया जाना है. इजरायल की सरकार ने बंधकों के परिवार को भी इसकी सूचना दे दी है. जो सूची जारी की गई है उसमे जो बंधक हैं उन्हें 42 दिनों के दौरान ही रिहा किया जाना है. इन बंधकों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

किस स्थिति में हैं बंधक इसकी सूचना नहीं दी गई है

बताया जा रहा है कि हमास ने अभी तक इजरायल को इस बात की सूचना नहीं दी है कि बंधकों की रिहाई के लिए जो सूची तैयार की गई है उनमें शामिल कितने बंधक जीवित हैं. हालांकि इजरायल को उम्मीद है कि इनमें से ज्यादातर लोग सुरक्षित होंगे. युद्धविराम के सात दिन बाद इज़राइल को सूची में शामिल सभी लोगों पर पूर्ण स्थिति रिपोर्ट मिलेगी. कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इज़राइल ने पहले 33 जीवित लोगों को रिहा किए जाने पर जोर दिया है. यानी वो ये मानकर चल रहा है कि जो भी बंधक हैं वो सुरक्षित ही होंगे. 

शनिवार को हुआ है सीजफायर

इजरायल की कैबिनेट (Israel Cabinet) ने शनिवार को गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते (Gaza Ceasefire and Hostage Release Deal) को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल की कैबिनेट ने शनिवार तड़के गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते को मंजूरी देने के लिए मतदान किया. उनके कार्यालय ने कहा, "सरकार ने बंधक वापसी योजना को मंजूरी दे दी है." साथ ही कहा कि हमास के साथ लड़ाई रोकने का समझौता रविवार को लागू होगा. इजरायल की कैबिनेट की बैठक करीब छह घंटे से भी अधिक समय तक चली. नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार तड़के सरकार ने समझौते को मंजूरी दे दी. 

समझौते का कट्टरपंथियों ने किया कड़ा विरोध

हालांकि इस समझौते का कुछ कट्टरपंथी नेताओं ने कड़ा विरोध किया. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि नेतन्याहू की गठबंधन सरकार के 24 मंत्रियों ने सौदे के पक्ष में मतदान किया, जबकि आठ ने इसका विरोध किया है.छह सप्‍ताह का यह युद्धविराम रविवार से शुरू होगा. इस दौरान बंधकों के बदले कैदियों का आदान-प्रदान किया जाएगा.माना जा रहा है कि यह गाजा में 15 महीने से चल रहे युद्ध को समाप्त करने का रास्ता खोल सकता है.इजरायल के न्याय मंत्रालय ने मुक्त होने वाले 95 फिलिस्‍तीनियों की एक सूची प्रकाशित की है. इस पर सरकारी अनुमति मिलने का इंतजार है.इनमें 69 महिलाएं, 16 पुरुष और 10 नाबालिग शामिल हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com