विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2017

ब्रिटेन : प्रधानमंत्री मे के छह माह पूरे, ब्रेग्जिट पर फैसला न लेने से हो रही आलोचना

ब्रिटेन : प्रधानमंत्री मे के छह माह पूरे, ब्रेग्जिट पर फैसला न लेने से हो रही आलोचना
टेरिजा मे (फाइल फोटो)
लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने छह महीने पहले जब पदभार संभाला था तो उनको काफी सराहा गया था, लेकिन अब ब्रेग्जिट को लेकर उनकी ओर से कोई फैसला नहीं किए जाने की स्थिति को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

यूरोपीय संघ के साथ ब्रिटेन के भविष्य को लेकर बातचीत के लिए विस्तृत रणनीति बनाने से टेरीजा के इंकार की वजह से सभी पक्षों के नेताओं के बीच यह संदेह पैदा हो गया है कि प्रधानमंत्री के पास कोई विस्तृत योजना नहीं है, लेकिन यह प्रतीत होता है कि ब्रिटिश जनता को अपने नेता में अब भी विश्वास है.

मे ने बीते साल 13 जुलाई को सत्ता संभलाते हुए स्थिरता का वादा किया था. ब्रेग्जिट के तत्काल बाद बने हालात के बीच उन्हें ब्रिटेन का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त माना गया था.

धीरे-धीरे उनकी आलोचना होने लगी. पूर्व उप प्रधानमंत्री निक क्लेग कहते हैं, "मैंने उनमें कल्पनाशीलता, लचीलापन या नजरिया नहीं देखा जो एक प्रधानमंत्री में होनी चाहिए." प्रधानमंत्री मे ने रविवार को एक अखबार में लेख के माध्यम से 'एकीकृत' समाज के अपने नजरिये को फिर से पेश करते हुए वादा किया कि उनकी सरकार समाज के हर स्तर पर वास्तविक सामाजिक सुधार को लागू करेगी. हालांकि उन्होंने किसी नीति का उल्लेख नहीं किया .

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रेग्जिट, निक क्लेग, डेविड कैमरन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरिजा मे, U.K. Prime Minister Theresa May, EU, European Union, David Cameron, Brexit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com