साओ पाउलो:
विश्व के सबसे छोटे कद के जोड़े ने पिछले हफ्ते ब्राजील में आठ साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सगाई कर ली. इन दोनों के कद को मिलाकर कुल ऊंचाई पांच फुट 10 इंच है.
अपने करीबी दोस्तों के बीच 30 वर्षीय पाउलो गेब्रियल डे सिल्वा बारोस ने ब्राजील के दक्षिण पूर्व में स्थित अपने गृहनगर इतुपेवा के एक रेस्तरां में 27 साल की काट्युसिया होशिनो को शादी का प्रस्ताव दिया. पाउलो के इस प्रस्ताव को सही सुनिश्चित करने के बाद होशिनो ने इसे स्वीकार कर लिया.
होशिनो ने कहा कि वह एक दिन शादी के बंधन में बंधना चाहती थीं. बच्चे हों चाहे न हो, लेकिन वह केवल खुश रहना चाहती हैं. इस जोड़े को आशा है कि इस शादी से उन्हें विश्व के सबसे छोटे कद के जोड़े के रूप में मान्यता मिलेगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अपने करीबी दोस्तों के बीच 30 वर्षीय पाउलो गेब्रियल डे सिल्वा बारोस ने ब्राजील के दक्षिण पूर्व में स्थित अपने गृहनगर इतुपेवा के एक रेस्तरां में 27 साल की काट्युसिया होशिनो को शादी का प्रस्ताव दिया. पाउलो के इस प्रस्ताव को सही सुनिश्चित करने के बाद होशिनो ने इसे स्वीकार कर लिया.
होशिनो ने कहा कि वह एक दिन शादी के बंधन में बंधना चाहती थीं. बच्चे हों चाहे न हो, लेकिन वह केवल खुश रहना चाहती हैं. इस जोड़े को आशा है कि इस शादी से उन्हें विश्व के सबसे छोटे कद के जोड़े के रूप में मान्यता मिलेगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सबसे छोटे कद का जोड़ा, ब्राजील, पाउलो गेब्रियल डे सिल्वा बारोस, काट्युसिया होशिनो, World's Shortest Couple, Brazil, Katyucia Hoshino, Paulo Gabriel Da Silva Barros