विज्ञापन
This Article is From May 26, 2018

खरबूजे के प्रति दीवानगी ऐसी कि 19.84 लाख रुपये में खरीद लिया!

जापान में प्रतिष्ठा के साथ जुड़े प्रीमियम खरबूजे की जोड़ी की नीलामी हुई, फल पैकिंग फर्म ने बोली लगाकर खरीदे

खरबूजे के प्रति दीवानगी ऐसी कि 19.84 लाख रुपये में खरीद लिया!
जापान में एक फर्म ने 19.84 लाख रुपये में खरबूजे की जोड़ी खरीदी.
टोक्यो: जापान में आज एक नीलामी में प्रीमियम खरबूजों की एक जोड़ी की बिक्री 29,300 अमेरिकी डॉलर (लगभग 19.84 लाख रुपये) में हुई. यहां इस फल को प्रतिष्ठा का प्रतीक समझा जाता है.

जापान में सामाजिक प्रतिष्ठा की चाह रखने वाले खरीदारों को मौसमी फल नियमित रूप से काफी आकर्षित करते हैं. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी होक्काइडो में साप्पोरो सेंट्रल होलसेल मार्केट में इस साल नीलामी के लिए रखे गए युबरी के खरबूजे को एक स्थानीय फल पैकिंग फर्म ने यह बोली लगाकर खरीदा है.

VIDEO : खरबूज और तरबूजके बीज भी गुणकारी

बाजार के अधिकारी तत्सुरो शिबूता ने बताया कि युबारी के खरबूजे की पैदावार इस साल अच्छी हो रही है क्योंकि मई की शुरुआत से ही यहां अच्छी धूप निकल रही है. जापान में युबरी खरबूजों को आम तौर पर प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला फल माना जाता है, उसी तरह जैसे कि अच्छे किस्म की शराब. बहुत से लोग इन खरबूजों को दोस्तों और रिश्तेदारों को उपहार में भी देते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com