विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

अटलान्टा में कश्मीर घाटी के खीर भवानी मंदिर की प्रतिकृति बनेगी

कश्मीरी समुदाय के लोगों ने खीर भवानी मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण के लिए 20,000 डॉलर जुटाए

अटलान्टा में कश्मीर घाटी के खीर भवानी मंदिर की प्रतिकृति बनेगी
श्रीनगर में स्थित खीर भवानी मंदिर (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका में अपने तरह का पहला मंदिर होगा
मंदिर की डिजाइन एवं योजना पर काम जारी
एक चैरिटी रात्रि भोज के दौरान राशि एकत्र की
वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कश्मीर घाटी में स्थित खीर भवानी मंदिर की प्रतिकृति अटलान्टा में तैयार की जाएगी. कश्मीरी समुदाय के लोगों ने खीर भवानी मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण के लिए 20,000 डॉलर की राशि जुटाई है. अमेरिका में यह अपनी तरह का पहला मंदिर होगा.

मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. कश्मीर ओवरसीज एसोसिएशन (केओए) के वास्तुविद तेज कौल ने बताया कि खीर भवानी मंदिर की प्रतिकृति के डिजाइन एवं इसकी योजना पर काम जारी है. यह अटलान्टा स्थित शिव मंदिर के 11.4 एकड़ परिसर में बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें - जानिए कश्मीर के प्रसिद्ध खीरभवानी मंदिर से जुड़ी मान्यताएं

यह भी पढ़ें- हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ मनाया जा रहा खीर भवानी उत्सव

यह भी पढ़ें- खीर भवानी: रावण से नाराज देवी रगनया श्रीलंका से आ गईं कश्मीर, हनुमानजी ने किया आसन स्थानांतरित

कौल ने बताया कि कश्मीर में यह मंदिर सीप में रखे मोती की तरह चमकता है. यह संगमरमर के मंच पर बना है और अंदर प्रतिमाएं रखी हैं. मंदिर के मध्य में संगमरमर की छतरी भी है. अटलान्टा में बसे कश्मीरियों को उम्मीद है कि ऐसा ही भव्य मंदिर उनके यहां भी तैयार होगा.

VIDEO : कश्मीरी पंडितों का मेला

मंदिर के निर्माण के लिए समुदाय ने एक चैरिटी रात्रि भोज के दौरान राशि एकत्र की. रात्रि भोज में सूफी गायक पंडित धनंजय कौल ने प्रस्तुति दी. अटलान्टा में भारत के उप वाणिज्य दूत डीवी सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे. कश्मीरी समुदाय के नेता सुभाष राजदान ने इस मौके पर संक्षिप्त अभ्यावेदन दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: