विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2022

VIRAL VIDEO : अमेरिका में फिर उठा नस्लवाद का मुद्दा, अश्वेत महिला ने वीडियो जारी कर लगाए आरोप,

अमेरिका में एकबार फिर रंग-भेद का मुद्दा गर्म हो रहा है. इस बार विरोध का यह दौर इंस्टाग्राम पर डाले गए एक वीडियो से शुरू हो गया है. दरअसल एक अश्वेत मां ने यह वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उसने यह आरोप लगाया है कि उसके बच्चों के साथ एक चिल्ड्रेन पार्क में अच्छा बर्ताव नहीं किया गया.

VIRAL VIDEO : अमेरिका में फिर उठा नस्लवाद का मुद्दा, अश्वेत महिला ने वीडियो जारी कर लगाए आरोप,
एक अश्वेत मां ने आरोप लगाया है कि उसके बच्चों के साथ एक चिल्ड्रेन पार्क में अच्छा बर्ताव नहीं किया गया

अमेरिका में एकबार फिर रंग-भेद का मुद्दा गर्म हो रहा है. इस बार विरोध का यह दौर इंस्टाग्राम (Instagram) पर डाले गए एक वीडियो से शुरू हो गया है. दरअसल एक अश्वेत मां ने यह वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उसने यह आरोप लगाया है कि उसके बच्चों के साथ एक चिल्ड्रेन पार्क में अच्छा बर्ताव नहीं किया गया. इस वीडियो को शनिवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और इस वीडियो को करीबन 5.5 लाख लोगों ने समाचार लिखे जाने तक देखा लिया था. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर गोरे-काले को लेकर बहस छिड़ गई है.

दो युवा अश्वेत लड़कियों की मां फिलाडेल्फिया के एक चिल्ड्रेन पार्क (Sesame Place)  पर आरोप लगाती हैं कि जानबूझकर उनके बच्चों की वहां बेइज्जती कर दी गई है. इस वीडियों में दो लड़कियां उत्साह से रोसिटा, जो Sesame Street पर पहली द्विभाषी कठपुतली है,  के पास पहुंचती हैं. वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि कलाकार ने अन्य बच्चों के साथ बातचीत की और हाथ भी मिलाए लेकिन जब वो इन अश्वेत लड़कियों के पास पहुंचा तो अपना सिर हिलाते हुए "नहीं" कहता सुना गया.

मां ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा,'हम Sesame Place से बाहर निकल रहे थे और बच्चे उन पात्रों को देखने के लिए रुकना चाहते थे. फिर इस घृणित व्यक्ति ने हमारे बच्चों को स्पष्ट रूप से कहा ‘नहीं', और फिर हमारे बगल में छोटी सफेद लड़की को गले लगाने के लिए आगे बढ़े."

बहरहाल, सेसम प्लेस फिलाडेल्फिया ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक बयान में कहा कि कलाकारों द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों की बजह से "कभी-कभी नीचे देखना मुश्किल हो जाता है" और कभी-कभी "कलाकार मेहमानों से गले लगाने के अनुरोध को पूरा नहीं कर पाते हैं."

सेसम प्लेस ने कहा कि कि दरअसल भीड़ रोसीता को अपने बच्चे के साथ तस्वीर खींचवाने का अनुरोध कर रही थी जिसकी अनुमति नहीं है.

सेसम प्लेस ने अपने बयान में कहा, "रोसिटा कलाकार ने जानबूझकर लड़कियों की उपेक्षा नहीं की और इस गलतफहमी की वजह से वह खुद बहुत ही दुखी और परेशान है. हमने परिवार से बात की और माफी मांगी और उन्हें हमारे पात्रों के साथ एक विशेष मुलाकात और अभिवादन समारोह में आने का अनुरोध किया है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com