विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

तेजी से सिमट रहा है ISIS, 15 महीने में खो चुका है अपना एक चौथाई आधार : रिपोर्ट

तेजी से सिमट रहा है ISIS, 15 महीने में खो चुका है अपना एक चौथाई आधार : रिपोर्ट
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
वाशिंगटन: धन की कमी से जूझ रहा इस्लामिक स्टेट पिछले 15 महीने में अपने कब्जे वाला करीब एक चौथाई क्षेत्र खो चुका है और यह आतंकवादी संगठन तेजी से सिमटता जा रहा है ।

आईएचएस जानेस 360 द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2015 से आतंकवादी संगठन इराक और सीरिया में अपना 22 प्रतिशत क्षेत्र खो चुका है और इसमें से आठ प्रतिशत हिस्सा उसने पिछले तीन महीने में खोया है।

रिपोर्ट के अनुसार, 'इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जंग की लहर मुड़ रही है। एक जनवरी से 15 दिसंबर 2015 के बीच इस्लामिक स्टेट अपने प्रभाव वाले 14 प्रतिशत इलाके से कब्जा खो चुका था। नया विश्लेषण बताता है कि पिछले तीन महीने में इस्लामिक स्टेट अपने प्रभुत्व वाला आठ प्रतिशत क्षेत्र और गंवा चुका है।' रिपोर्ट के अनुसार यह समूह बदलती रणनीतिक भौगोलिक स्थितियों को इस हार के लिए जिम्मेदार बताता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट (आईएस), आईएसआईएस, इराक, सीरिया, Islamic State (IS), ISIS, Iraq, Syria