विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

भारत और कजाकिस्तान के बीच हुए पांच समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और कजाकिस्तान के बीच हुए पांच समझौतों पर हस्ताक्षर
पीआईबी इंडिया द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर
अस्ताना: भारत और कजाकिस्तान ने बुधवार को पांच महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए रक्षा समझौता और यूरेनियम की आपूर्ति का अनुबंध शामिल है। दोनों देशों के बीच ये समझौते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कजाख राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव के बीच समग्र वार्ता के बाद हुए, जिसमें इन्होंने आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में सक्रियता से सहयोग कारने का निर्णय किया।

मोदी ने नजरबायेव के साथ सीमित लोगों की वार्ता के साथ शिष्टमंडल स्तरीय चर्चा भी की। मोदी ने कहा कि दोनों ने भारत और हाइड्रोकार्बन की प्रचुरता वाले कजाकिस्तान के बीच ढांचागत अवरोधों को द्विपक्षीय व्यापार के विस्तार से दूर करने की दिशा में करीबी सहयोग पर भी सहमति व्यक्त की।

नजरबायेव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जिसमें क्षेत्रीय शांति, कनेक्टिविटी, समन्वय, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेन्द्र मोदी, पीएम मोदी, कजाखस्तान, भारत, समझौतों पर हस्ताक्षर, India, Kazakhstan, Signing Of Agreements, Narendra Modi, PM Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com