विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2017

मोसुल को आईएस मुक्त कराने के बाद भी आतंकी संगठन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी :अमेरिका

शीर्ष अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क ने मोसुल अभियान को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे मुश्किल सैन्य अभियान करार दिया.

मोसुल को आईएस मुक्त कराने के बाद भी आतंकी संगठन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी :अमेरिका
आतंकी संगठन आईएसआईएस की फाइल फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी दूत ने कहा, ‘अभी काम पूरा नहीं हुआ है, हमें अभी आगे बढ़ना है
मोसुल को आजाद कराना आईएस के खिलाफ एक बड़ी सफलता
अमेरिकी दूत मैकगर्क के अनुसार विदेशी लड़ाके अब सीरिया में नहीं आ रहे
वाशिंगटन: शीर्ष अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क ने कहा है कि इराकी शहर मोसूल से आईएस का खात्मा भले ही हो गया हो, लेकिन इस आतंकी संगठन के खिलाफ लड़ाई अभी जारी रहेगी. इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के शीर्ष अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क ने कहा, ‘अभी काम पूरा नहीं हुआ है. हमें अभी आगे बढ़ना है. इसलिए हमने आज बैठक की है ताकि अगले चरण के लिए हम अपने प्रयासों को समन्वित कर सकें.’ उन्होंने मोसुल को आजाद कराने को आईएस के खिलाफ बड़ी सफलता बताया. उन्होंने कहा कि मोसुल में एक साल से चल रहा अभियान पिछले कुछ दिनों में समाप्त हुआ. उन्होंने मोसुल अभियान को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे मुश्किल सैन्य अभियान करार दिया.

उन्होंने कहा कि रक्का और सीरिया इराक के बजाए कहीं ज्यादा जटिल है. हालांकि वहां का मॉडल काफी हद तक समान है. मैकगर्क ने कहा कि राजनीतिक सुलह पर काफी कुछ निर्भर करता है. सीरिया में करीब चार साल में 40,000 विदेशी लड़ाकों का आना आईएस के उदय का मुख्य कारण था. इसी तरह इराक में भी ऐसा ही हुआ. यहां भी बड़ी संख्या में आतंकवादी, आत्मघाती हमलावर आए. उन्होंने कहा, ‘अगर किसी भी देश में विश्व भर से इस प्रकार के लोग खुद को मस्जिदों, आइसक्रीम पार्लरों में उड़ाने आएंगे, बच्चों की हत्या करने आएंगे, तो जो होगा, वहीं इराक में हो रहा था.’ उन्होंने कहा कि जब तक विश्वभर से इस प्रकार के लोगों का आना जारी रहेगा, तब तक राजनीतिक प्रगति नहीं हो सकती. मैकगर्क के अनुसार विदेशी लड़ाके अब सीरिया में नहीं आ रहे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com