विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2011

प्रेमियों ने बनाया चुंबन लेने का रिकॉर्ड

प्रेमी जोड़ों ने लगातार 32 घंटे से अधिक समय तक अपने साथी का चुंबन लिया। हालांकि ये थक कर चूर हो चुके थे लेकिन इनके लब अलग होने का नाम नहीं ले रहे थे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बैंकाक: थाइलैंड में सात प्रेमी जोड़ों ने चुंबन लेने का अपने किस्म का अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इन प्रेमी जोड़ों ने लगातार 32 घंटे से अधिक समय तक अपने साथी का चुंबन लिया। हालांकि ये थक कर चूर हो चुके थे लेकिन इनके लब अलग होने का नाम नहीं ले रहे थे और नया रिकॉर्ड बनने के बाद भी चुंबन लेने का सिलसिला जारी था। इससे पहले इस प्रकार का विश्व रिकार्ड 32 घंटे , सात मिनट और 14 सेकेंड का था जिसे जर्मनी में बनाया गया था। नया रिकार्ड बनाने वाले जोड़ों को इस प्रतियोगिता में 3250 डालर और एक हीरे की अंगूठी इनाम में दी गई। पटाया के रिजार्ट में लुईस तुसाद वैक्सवर्क्‍स के प्रबंधक निदेशक सोमपोर्न नाक्सूट्रोंग ने बताया, हमें इस बात की खुशी है कि हमने एक नया रिकार्ड बनाया। वेलेंटाइन डे पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा, लेकिन साथ ही मैं अपने प्रतिभागियों को लेकर चिंतित हूं। वे बहुत थके हुए लग रहे थे। हमने उनके लिए चिकित्सा सुविधा तैयार रखी है, जैसे ही आयोजन खत्म होगा, डाक्टर उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएंगे। उन्होंने बताया कि वह विशेष रूप से एक 51 वर्षीय महिला और उनके 37 वर्षीय पति को लेकर अधिक चिंतित हैं। उन्होंने बताया,पत्नी थक चुकी है लेकिन हार मानने को तैयार नहीं है। वह बुरी तरह थकी हुई है लेकिन पहले ही एक नोट लिखकर हमें दे चुकी है कि वह चुंबन लेने का सिलसिला बंद करने वाली अंतिम जोड़ी होगी। मुझे लगता है कि वे बेहोश होने तक जुटे रहेंगे। इस प्रतियोगिता में 14 जोड़े शामिल हुए और वे बिना रूके रात में भी चुंबन लेते रहे और पाइप से तरल पदार्थ लेने या अपने साथी के साथ बाथरूम जाने के दौरान भी यह सिलसिला थमा नहीं। इसमें से सात जोड़े अगले चरण में पहुंचने में विफल रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
थाईलैंड, किस, चुंबन, रिकॉर्ड, कीर्तिमान, Thailand, Kiss, Record
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com