विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2025

जब डोलने लगा छत पर बना स्विमिंग पूल... थाईलैंड भूकंप रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Thailand Earthquake: भूकंप के कारण अब तक 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. थाईलैंड की राजधानी में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए, जिससे लोग डर के मारे इमारतों से बाहर भागने लगे.

‘इमारतें जोर से हिल रही थीं...
बैंकॉक:

Thailand Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से अभी तक लोग खौफ में हैं. यहां जब धरती जोर-जोर से हिली, तो लोग कांप उठे.  म्यांमार थाईलैंड भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. भूकंप के कारण अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप के दौरान के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्‍हें देख लोगों का दिल दहल जाए. ऐसा ही एक वीडियो मल्‍टी स्‍टोरी बिल्डिंग की छत पर बने स्विमिंग पूल का सामने आया है. जब भूकंप आया, तो स्विमिंग पूल में एक कपल लेटा हुआ था. भूकंप के कारण जब पूरी बिल्डिंग हिली, तो स्विमिंग पूल का पानी ऐसे हिल रहा था, जैसे किसी चलती कार में खुले बर्तन में रखा पानी झलकता है.  

किसी खुले बर्तन में रखे पानी तरह छलका स्विमिंग पूल का पानी

वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप आने से पहले एक व्यक्ति पूल के किनारे आराम कर रहा था, जबकि एक जोड़ा पानी में इन्फ्लेटेबल लाउंजर पर तैर रहा था. भूकंप के आते ही पानी में लहरें उठने लगीं. कुछ ही सेकंड में ये लहरें काफी बड़ी हो गईं, जो पूल के किनारों पर तेज़ी से बह रही थीं. ऐसे में किनारे बैठे व्यक्ति ने कपल को बाहर निकलने के लिए तुरंत इशारा किया, जिससे जोड़ा अपनी फ्लोटी को छोड़कर तेज़ी से पूल के किनारे की ओर तैरने लगा.

लड़की सबसे पहले किनारे पर पहुंची और पानी से बाहर निकल गई. लड़का भी उसके पीछे-पीछे पूल से बाहर निकला. इस दौरान इमारत इतनी तेज हिल रही थी कि पूल से निकला कपल ठीक से आगे भी नहीं बढ़ पा रहा था. कुछ ही पलों में स्विमिंग पूल का पानी पूरे फ्लोर पर आ गया, लाउंज कुर्सियों पर पानी भर गया और छत से पानी की धार नीचे सड़कों पर बहने लगी. इस दौरान लड़की पानी के तेज बहाव के कारण गिर भी गई. इसके बाद किसी तरह ये तीनों सुरक्षित इमारत के अंदर पहुंच पाए. 

1000 से ज्‍यादा लोगों की मौत

जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर (6.2 मील)। भूकंप के कारण अब तक 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. थाईलैंड की राजधानी में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए, जिससे लोग डर के मारे इमारतों से बाहर भागने लगे. थाईलैंड से हाल ही में भारत लौटीं दर्शन कौर ने भूकंप के बाद की वहां व्याप्त भयानक शांति को बयां करते हुए कहा, 'भूकंप के कारण सभी मॉल और सार्वजनिक स्थान बंद कर दिए गए हैं.' शहर में दहशत फैल गई तथा निवासी और पर्यटक सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. कई लोग घंटों तक बाहर ही रहे, जिससे यातायात जाम हो गया और दैनिक जीवन में व्यवधान उत्पन्न हो गया.

ये भी पढ़ें :- म्यांमार पहुंची भारतीय सेना, ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 118 जवानों की टीम राहत और बचाव कार्य में कर रही मदद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com