विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

तीन आतंकी टीमों ने किया था पेरिस हमला, बेल्जियम के ब्रसेल्स से पकड़े गए संदिग्ध

तीन आतंकी टीमों ने किया था पेरिस हमला, बेल्जियम के ब्रसेल्स से पकड़े गए संदिग्ध
पेरिस: पेरिस में बर्बर आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी वहां तीन टीमों में आए थे। इन आतंकी हमलों में बेल्ज़ियम के ब्रसेल्स से तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। पकड़े गए संदिग्धों में एक फ्रांस का ही नागरिक है।

पेरिस सीरियल आतंकी हमलों में 129 लोगों की मौत हुई है और करीब 352 लोग घायल हुए हैं। इनमें तकरीबन 99 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। दुनियाभर में हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि दी गई है।

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद ने इसे बर्बर आतंकी हमला बताया और कहा है कि फ्रांस अपनी अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई जारी रखेगा। आतंकी संगठन आईएस ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है। पेरिस पुलिस दूसरी एजेंसियों के साथ मिलकर हमले की जांच कर रही है।

पेरिस प्रशासन को मदद देने के लिए अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई भी पेरिस पहुंच रही है। इस टीम में फोरेंसिक एक्सपर्ट के अलावा दूसरे जांच अधिकारी शामिल हैं। वहीं, दुनिया के सभी लोकतांत्रिक देशों ने इस हमले की निंदा कि है, जबकि सीरिया ने कहा है कि फ्रांस की गलत नीतियों की वजह से उसे ये हमला झेलना पड़ा है।

वहीं, पेरिस हमलों में मारे गए लोगों को दुनिया के अलग अलग शहरों में लोगों की ओर से श्रद्धांजलि दी जा रही है। पेरिस, बर्लिन और लंदन में लोगों ने पेरिस आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मोमबत्ती जलाकर और फूल अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। विश्व के अलग-अलग देशों ने भी अपनी ऐतिहासिक इमारतों और धरोहर को को फ्रांस के रंग में रंग दिया है। इनमें ऑस्ट्रेलिया का ओपेरा हाउस और ब्राजील की जीसस क्राइस्ट का स्टैचू भी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस आतंकी हमला, फ्रांस, आईएस, फ्रांस्‍वा ओलांद, एफबीआई, सीरिया, Paris Terror Attacks, France, Islamic State (IS), Francois Hollande, FBI, Syria