पहले भी वाहन से हमले को अंजाम दे चुका है आतंकी संगठन आईएस.
नई दिल्ली:
इराक और सीरिया सहित दुनिया के कई हिस्सों में धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहे आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपने आतंक फैलाने की रणनीति बदली है. स्पेन के बार्सिलोना और कैम्ब्रिल्स में वाहन से हमला करने की यह आईएस की पहली कोशिश नहीं है. इससे पहले भी आतंकी संगठन ऐसे कई हमलों को अंजाम दे चुका है. यूरोप में एक बार फिर वाहन से कुचलने की घटना से सुरक्षा एजेंसियां सकते में है.
यह भी पढ़ें : आतंकी हमलों से दहला स्पेन,13 लोगों की मौत, पुलिस ने 4 आतंकियों को मार गिराया
नीस में ट्रक से हुआ था हमला
इससे पहले फ्रांस के शहर नीस, लंदन, बर्लिन और स्टॉकहोम में कार से लोगों को कुचलने की घटनाएं हो चुकी हैं और आईएस ने ऐसे हमलों की जिम्मेदारी भी ली थी. फ्रांस में पर्यटकों के लिए मशहूर शहर नीस में जुलाई 2016 में ट्रक से हुआ हमला इस तरह की वारदात का अबतक का सबसे गंभीर हमला था. इसमें 86 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार आतंकी संगठन ऐसे हमले को इसलिए अंजाम दे रहे हैं क्योंकि इसमें किसी तरह के महंगे हथियार जुटाने की जरूरत नहीं होती है. साथ ही किसी बड़े ग्रुप के साथ coordination की भी जरूरत नहीं होती.
आतंकियों ने इससे पहले भी इस तरह के हमलों को दिया अंजाम
- 3 जून 2017: लंदन ब्रिज
3 हमलावरों ने लंदन ब्रिज पर 8 लोगों को कुचला
पुलिस ने तीनों आतंकियों को मार गिराया
-7 अप्रैल 2017: स्टॉकहोम (स्वीडन)
5 लोगों की मौत, 15 घायल
आईएस समर्थक ने किया हमला
-22 मार्च 2017: लंदन (वेस्टमिंस्टर ब्रिज)
5 की मौत, 50 घायल
हमलावर ब्रिटेन का खालिद मसूद
आईएस ने ली ज़िम्मेदारी
-19 दिसंबर 2016: बर्लिन
- 12 की मौत, 56 घायल
- हमलावर ट्यूनिशिया का अनीस आमरी
- आईएस ने ली ज़िम्मेदारी
-14 जुलाई 2016: फ्रांस (नीस)
86 लोगों की मौत
हमलावर ट्यूनिशिया का मोहम्मद बोहेल
आईएस ने ली ज़िम्मेदारी
इनपुट : एनडीटीवी इंडिया
यह भी पढ़ें : आतंकी हमलों से दहला स्पेन,13 लोगों की मौत, पुलिस ने 4 आतंकियों को मार गिराया
नीस में ट्रक से हुआ था हमला
इससे पहले फ्रांस के शहर नीस, लंदन, बर्लिन और स्टॉकहोम में कार से लोगों को कुचलने की घटनाएं हो चुकी हैं और आईएस ने ऐसे हमलों की जिम्मेदारी भी ली थी. फ्रांस में पर्यटकों के लिए मशहूर शहर नीस में जुलाई 2016 में ट्रक से हुआ हमला इस तरह की वारदात का अबतक का सबसे गंभीर हमला था. इसमें 86 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार आतंकी संगठन ऐसे हमले को इसलिए अंजाम दे रहे हैं क्योंकि इसमें किसी तरह के महंगे हथियार जुटाने की जरूरत नहीं होती है. साथ ही किसी बड़े ग्रुप के साथ coordination की भी जरूरत नहीं होती.
आतंकियों ने इससे पहले भी इस तरह के हमलों को दिया अंजाम
- 3 जून 2017: लंदन ब्रिज
3 हमलावरों ने लंदन ब्रिज पर 8 लोगों को कुचला
पुलिस ने तीनों आतंकियों को मार गिराया
-7 अप्रैल 2017: स्टॉकहोम (स्वीडन)
5 लोगों की मौत, 15 घायल
आईएस समर्थक ने किया हमला
-22 मार्च 2017: लंदन (वेस्टमिंस्टर ब्रिज)
5 की मौत, 50 घायल
हमलावर ब्रिटेन का खालिद मसूद
आईएस ने ली ज़िम्मेदारी
-19 दिसंबर 2016: बर्लिन
- 12 की मौत, 56 घायल
- हमलावर ट्यूनिशिया का अनीस आमरी
- आईएस ने ली ज़िम्मेदारी
-14 जुलाई 2016: फ्रांस (नीस)
86 लोगों की मौत
हमलावर ट्यूनिशिया का मोहम्मद बोहेल
आईएस ने ली ज़िम्मेदारी
इनपुट : एनडीटीवी इंडिया