विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

टेनेसी में भीषण अग्निकांड के लिए दो किशोरों पर मामला दर्ज, 14 लोगों की हुई थी मौत

टेनेसी में भीषण अग्निकांड के लिए दो किशोरों पर मामला दर्ज, 14 लोगों की हुई थी मौत
नैशविले: अमेरिका के पूर्वी टेनेसी में भीषण आग लगने की घटना के संबंध में अधिकारियों ने दो किशोरों पर मामला दर्ज किया है. ग्रेट स्मोकी माउंटेंस के निचले क्षेत्र में स्थित मशहूर पर्यटन स्थल में भीषण आग लगने की इस घटना में 14 लोगों की जान चली गई और 2,400 से अधिक इमारतें नष्ट अथवा क्षतिग्रस्त हो गई थीं.

इन किशोरों पर 23 नवंबर को ग्रेट स्मोकी माउंटेंस नेशनल पार्क के चिमनी टॉप्स इलाके में आगजनी करने का आरोप है. ये किशोर टेनेसी से ही हैं. दोनों किशोरों को सेवियर काउंटी जुवेनाइल सुधारगृह केंद्र में हिरासत में रखा गया है.

अधिकारियों को कुछ ऐसे विशिष्ट संकेत मिले हैं जिससे उन्होंने यह अनुमान लगाया कि किस तरह से दोनों ने आग जलाई, जिसने कई ऊंची-ऊंची इमारतों को लील लिया.

भीषण आग से इलाके में लोग आतंकित हो गए थे. हर ओर से मुश्किल हालात में घिरे ये लोग इससे निकलने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. आग के चलते हवाओं के साथ चिंगारियां बरस रही थीं.

टेनेसी जांच ब्यूरो के निदेशक मार्क ग्वेन ने कहा, ‘‘हमारा यह वादा है कि घटना में लगभग अपना सब कुछ गंवा चुके लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास करेंगे.’’ बहरहाल, अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कानून के कारण वे किशोरों के बारे में अधिक सूचनाएं नहीं देने के लिए बाध्य हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, टेनेसी, अग्निकांड, America, Fire Tragedy, Tenesy