विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2017

चीन के एक बड़े होटल में लगी भयंकर आग, 10 लोगों की मौत, 14 घायल

चीन के एक बड़े होटल में लगी भयंकर आग, 10 लोगों की मौत, 14 घायल
चीन के होटल में आग के बाद का दृश्य
नानचांग: पूर्वी चीन के च्यांगशी प्रांत की राजधानी नैनचांग के एक बहुमंजिला लग्जरी होटल में शनिवार को आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि दमकलकर्मियों ने मलबे से सात शवों को निकाला और अस्पताल ले जाया गया 16 लोगों में से तीन की मौत हो गयी. दमकल अधिकारियों ने बताया कि होंगगुटान न्यू डिस्ट्रिक के एचएनए प्लेटिनम मिक्स होटल की दूसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई. आग से बच निकली एक महिला ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय उस तल पर 10 से अधिक निर्माण श्रमिक सजावट के एक काम में लगे हुए थे.

खबर के मुताबिक, यह चार मंजिला होटल एक 24 मंजिला अपार्टमेंट की इमारत से जुड़ा हुआ है और वहां से 260 निवासियों को बाहर निकाला गया. इस मामले के सिलसिले में सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. खबर में बताया गया है, ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सजावटी सामग्रियों की कटिंग के कारण आग लगी. मामले की आगे जांच की जा रही है.’ आग से बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदने वाला एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, नानचांग, होटल में आग, China, Nanchang, Fire At Hotel