विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2011

तीस्ता संधि की सम्भावना नहीं, फिर भी प्रयास जारी

ढाका: भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बांग्लादेश यात्रा के दौरान तीस्ता नदी जल बंटवारे पर दोनों देशों के बीच कोई संधि होने की सम्भावना नहीं है लेकिन फिर भी इस दिशा में प्रयास जारी हैं। सिंह मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर ढाका पहुंच गए। एक भारतीय शीर्ष अधिकारी ने बताया, "इस यात्रा के दौरान संधि पर हस्ताक्षर होने की सम्भावना नहीं है। हम अब भी कोशिश कर रहे हैं। हमारा विचार था कि दोनों देशों के बीच अंतरिम समझौता हो।" पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सिंह के साथ बांग्लादेश की छह-सात सितम्बर की यात्रा पर ढाका पहुंचने वाली थीं लेकिन उन्होंने तीस्ता नदी जल बंटवारे पर अंतिम मसौदे के विरोध में इस यात्रा से इनकार कर दिया। तीस्ता नदी सिक्किम से निकलती है और फिर उत्तरी बंगाल से होती हुई बांग्लादेश में प्रवेश करती है। ममता के एक नजदीकी सूत्र ने कोलकाता में कहा था, "समझौते के शुरुआती मसौदे और अंतिम मसौदे में फर्क है। राज्य सरकार 25,000 क्यूसेक तक के जल बंटवारे के लिए सहमत थी लेकिन अंतिम मसौदे में 33,000-50,000 क्यूसेक जल बंटवारे की बात कही गई है।" सूत्र ने बताया कि ममता को लगता है कि यह अंतिम मसौदा पश्चिम बंगाल के हित में नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तीस्ता, जल, भारत, बांग्लादेश, Teesta, Water, India, Bangladesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com