Australia Bushfire: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण अब तक 25,000 से अधिक कोआला की मौत हो गई है. सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग की बहुत सी दिल दहला देने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हालांकि, इसके साथ ही कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग जानवरों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें आग से बचा रहे हैं. इसी तरह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जले हुए बेबी कंगारू की Photo वायरल, आग से बचने की कोशिश में फंस गया था तारों में
यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक कार के अंदर बहुत से कोआला नजर आ रहे हैं. इस क्लिप को दो बच्चों ने शेयर किया है, जो कंगारू आइलैंड पर ज्यादा से ज्यादा कोआला को बचाने के लिए गए थे. वीडियो में एक बच्चा कह रहा है कि, यह एक छोटा सा कोआला रेस्क्यू मिशन है. हम बस ज्यादा से ज्यादा जीवीत कोआला को इक्ट्ठा कर रहे हैं. वीडियो में आप गाड़ी में 7 कोआला को देख सकते हैं. ये सभी कोआला काफी डरे हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को 3 जनवरी को शेयर किया गया था और अब तक यूट्यूब पर इसे 21,400 से अधिक बार देखा जा चुका है. ऑस्ट्रेलिया में लगी आग में लगातार जल रहे जानवरों को देख कर लोग काफी हैरान हैं और लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं कई लोग डोनेशन भी कर रहे हैं. कंगारू आइलैंड वन्यजीव पार्क के सह-मालिक सैम मिचेल ने गार्जियन ऑस्ट्रेलिया को बताया कि द्वीप के "आधे से अधिक" कोआला आग में मर गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं