मॉस्को:
रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमिर पुतिन ने 64 फीसदी मत हासिल करके राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। यह घोषणा रूस के केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष व्लादिमिर चुरोव ने 99.30 प्रतिशत मतों की गणना के बाद प्रारम्भिक नतीजों की घोषणा की।
पुतिन को 63.75 फीसदी और कम्युनिस्ट नेता गेनेदी ज्योगानोव को 17.19 फीसदी मत मिले हैं। निर्दलीय उम्मीदवार मिखाइल प्रोखोरोव 7.82 फीसदी मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता व्लादिमिर झिरिनोवस्की को 6.23 प्रतिशत और अ जस्ट रशिया के नेता सर्गेई मिरोनोव को 3.85 प्रतिशत मत मिले हैं।
चुरोव ने कहा कि प्रारम्भिक और अंतिम नतीजों में चूक की आशंका 0.1 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है।
रविवार के मतदान में 65.3 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया था जो वर्ष 2008 के 69.7 प्रतिशत मतदाताओं से कम लेकिन वर्ष 2004 के 64.3 प्रतिशत मतदाताओं से ज्यादा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष व्लादिमिर चुरोव ने 99.30 प्रतिशत मतों की गणना के बाद प्रारम्भिक नतीजों की घोषणा की।
पुतिन को 63.75 फीसदी और कम्युनिस्ट नेता गेनेदी ज्योगानोव को 17.19 फीसदी मत मिले हैं। निर्दलीय उम्मीदवार मिखाइल प्रोखोरोव 7.82 फीसदी मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता व्लादिमिर झिरिनोवस्की को 6.23 प्रतिशत और अ जस्ट रशिया के नेता सर्गेई मिरोनोव को 3.85 प्रतिशत मत मिले हैं।
चुरोव ने कहा कि प्रारम्भिक और अंतिम नतीजों में चूक की आशंका 0.1 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है।
रविवार के मतदान में 65.3 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया था जो वर्ष 2008 के 69.7 प्रतिशत मतदाताओं से कम लेकिन वर्ष 2004 के 64.3 प्रतिशत मतदाताओं से ज्यादा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं