विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2014

कार्ल स्लिम की हत्या नहीं हुई : थाई पुलिस

कार्ल स्लिम की हत्या नहीं हुई : थाई पुलिस
फाइल फोटो
बैंकॉक:

थाईलैंड की पुलिस ने सोमवार को टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम की हत्या होने से इनकार किया। स्लिम रविवार को बैंकाक में एक पांच सितारा होटल के 22वें तल से गिर गए थे।

समाचार पत्र बैंकॉक पोस्ट ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, 'इस मामले में हम हत्या को खारिज कर सकते हैं। हम अब भी उनकी मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं।'

51 वर्षीय कार्ल स्लिम की मौत रविवार को हुई। वह यन्नावा जिले के शहर में शांगरी-ला होटल के 22वें तल से नीचे गिर गए थे।

पुलिस ने कहा कि उन्हें तीन पृष्ठों का हस्तलिखित नोट मिला है। यह अंग्रेजी भाषा में है और उसका थाई में अनुवाद कराया जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि उनके कक्ष में हाथापाई होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ 24 जनवरी को होटल में जगह ली थी।

ब्रिटिश नागरिक स्लिम टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी की बोर्ड बैठक में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक पहुंचे थे। स्लिम 2012 में टाटा मोटर्स से जुड़े थे। उन्हें देश में कंपनी की घटती बिक्री और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कंपनी में लाया गया था। टाटा में जुड़ने से पहले स्लिम चीन में जनरल मोटर्स के संयुक्त उपक्रम एसजीएमडब्ल्यू मोटर्स में कार्यकारी उपाध्यक्ष थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com