इस्लामाबाद:
पाकिस्तान की एक अदालत ने गत जनवरी में पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर की हत्या के जुर्म में उनके सुरक्षाकर्मी मुमताज कादरी को दोषी ठहराते हुए उसे सजा-ए-मौत सुनाई है। वेबसाइट 'बीबीसी डॉट को डॉट यूके' के अनुसार कादरी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा था कि उसे तासीर द्वारा देश के विवादास्पद ईशनिंदा कानून में संशोधन की मांग किया जाना घोर नापसंद था। इस कानून के आलोचकों का कहना था कि इसका इस्तेमाल अल्पसंख्यकों के खिलाफ कार्रवाई करने में किया जा सकता है। कई बार दुश्मनी निकालने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस हत्या को लेकर पाकिस्तान में दो मत बन गए। बहुत से लोग कादरी को नायक मानने लगे। कादरी तासीर के सुरक्षाकर्मियों से एक है। उसने गत चार जनवरी को उस समय तासीर को गोली मार दी थी जब वह अपनी कार में सवार हो रहे थे। मुकदमे की सुनवाई रावलपिंडी की अति सुरक्षा वाली अदियाला जेल में हुई।