विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2012

तालिबान के साथ शांति वार्ता अभी आरंभ होनी है : अमेरिका

न्यूयॉर्क: तालिबान के साथ शांति और सुलह के प्रयासों के मामले में अमेरिका फूंक-फूंककर कदम रखना चाहता है। उसका कहना है कि तालिबान के साथ शांति वार्ता अभी शुरू नहीं हुई है, हालांकि निकट भविष्य में ऐसा मुमकिन है।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अमेरिका के विशेष दूत मार्क ग्रॉसमैन ने कहा कि इस सप्ताह काबुल में तालिबान के साथ कोई वार्ता नहीं होगी क्योंकि दोनों पक्षों के बातचीत के मेज पर साथ आने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है।

समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक ग्रॉसमैन ने कहा कि कतर को अब भी दोहा में तालिबान के प्रस्तावित दफ्तर को लेकर बातचीत करनी है और तालिबान को भी यह स्पष्ट करना है कि वे वाकई शांति वार्ता के इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के शामिल होने तक अफगानिस्तान को लेकर कोई समग्र बातचीत नहीं हो सकती।’ ग्रॉसमैन इन दिनों काबुल में हैं और इसके बाद वह कतर जाएंगे। दोहा में तालिबान का एक दफ्तर खोले जाने को लेकर बातचीत होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Talks With Taliban, US, तालिबान से वार्ता, अमेरिका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com