विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2012

चीन भारत सीमा वार्ता प्रक्रिया में सकारात्मक प्रगति : चीन

चीन भारत सीमा वार्ता प्रक्रिया में सकारात्मक प्रगति : चीन
बीजिंग: चीन ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ सीमा वार्ता के नवीनतम दौरे में सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति कायम रखने की आवश्यकता तथा लंबित सीमा विवाद के हल के लिए ढ़ांचागत वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के संबंध में सहमति एक सकारात्मक प्रगति है।

कल ही दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन तथा चीनी स्टेट कौंसलर दाए बिंग्गूयो की नयी दिल्ली में दो दिवसीय वार्ता संपन्न हुई और सीमा पर अप्रिय घटना को टालने का तंत्र विकसित करने पर समझौता हुआ।

वार्ताकारों ने विभिन्न क्षेत्रों में आदान प्रदान तथा सहयोग मजबूत करने के महत्व पर बल दिया। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिउ वीमिन ने कहा कि वार्ता के 15 वें दौर में सीमा मुद्दे तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थायित्व बनाए रखने तथा द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष मानते हैं कि वार्ता प्रक्रिया शुरू होने के बाद से सकारात्मक प्रगति हुई है एवं दोनों पक्ष निर्धारित राजनीतिक दिशानिर्देश तक तहत ढांचागत वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Talks Border Issue, India, China, भारत, चीन, सीमा विवाद