विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2011

तालिबान ने जारी किया 16 पुलिसवालों की हत्या का वीडियो

काबुल: तालिबान ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें 16 पुलिसवालों को एक लाइन में खड़ा करके गोलियां से भून दिया गया। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पुलिसवालों के हाथ पीछे बंधे हुए हैं और उनके सामने हथियार लेकर तालिबानी खड़े हैं।  ये घटना जून महीने की बताई जा रही है जब तालिबान का एक गुट अफगानिस्तान की सीमा पार करके पाकिस्तान में घुसा और पुलिसवालों को बंधक बना लिया। इस वीडियो में ये भी बताया गया है कि इन पुलिसकर्मियों को पाकिस्तान के डीर ज़िले से पकड़ा गया था। तालिबानी आतंकवादियों के लौटने के बाद स्थानीय लोगों को इन पुलिसवालों के शव मिले थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तालिबान, वीडियो, 16 पुलिसवाले, मौत