काबुल:
अफगानिस्तान के एक निजी समाचार चैनल ने दावा किया है कि अफगान तालिबान का सरगना मुल्ला मोहम्मद उमर पाकिस्तान में मारा गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अफगानिस्तान के तोलो समाचार चैनल ने दावा किया है कि, "मुल्ला उमर क्वेटा से उत्तरी वजीरिस्तान जाते समय मारा गया।" समाचार चैनल ने हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी है कि मुल्ला उमर कैसे मारा गया और उसे किसने मारा। इसबीच एक सुरक्षा अधिकारी ने उमर के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा, "यह सही है कि मुल्ला उमर मारा गया है।" लेकिन अधिकारी ने और जानकारी देने से इनकार कर दिया। उधर, तालिबान ने दावा किया है कि मुल्ला उमर की मौत की खबर महज अफवाह है। उमर अभी जिंदा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तालिबान, मुल्ला उमर, जिंदा