बेरूत:
सीरिया में मारे गए प्रदर्शनकारियों के जनाजे में शामिल हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों के गोली चलाए जाने में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। इसी बीच, इस हिंसा के विरोध में दो सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। कार्यकर्ताओं के मुताबिक शुक्रवार के बाद से पूरे देश में जारी प्रदर्शन में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 100 से अधिक हो सकती है। विरोध प्रदर्शनों का केंद्र बने सीरिया के दारा से दो सांसदों नसीर अल हरीरी और खलील अल रिफाई ने अल जजीरा टीवी को बताया कि वह अपने क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा नहीं कर पाने की वजह से इस्तीफा दे रहे हैं। दारा के शीर्ष धार्मिक नेता मुफ्ती रिज्क अब्दुलर्हमान अबिजैद ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों और कार्यकर्ताओं के मुताबिक शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों पर की गई हिंसक कार्रवाई से राष्ट्रपति बशर अल असद के नरम रवैये का कोई संकेत नहीं दिखता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरिया, हिंसा, प्रदर्शन