विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2012

सीरियाई सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 200 की मौत

बेरूत: सीरिया के होम्स शहर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 200 लोगों की लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। एक मानवाधिकार संगठन ने यह दावा किया है। ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का कहना है कि होम्स में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार देर रात मोर्टार से हमले किए। शहर में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें कई बच्चें और महिलाएं भी हैं।

संगठन की स्थानीय समिति के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘‘बीते साल मार्च में असद प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू होने के बाद से यह अब तक का सबसे जघन्य हमला था।’’ इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकती है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस कारण सुरक्षा बलों ने इस स्तर पर कार्रवाई की है।

संगठन ने अरब लीग से इस तरह के नरसंहार को रोकने में हस्तक्षेप का आह्वान किया है। उधर, न्यूयॉर्क में एक राजनयिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य सीरिया में हिंसक दमन कार्रवाई के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर मतदान के लिए शनिवार को मिलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Syria, Syria Killings, Syria Protests, Syria Uprising, Syria Violence, सीरिया में हिंसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com