विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2014

सीरिया संघर्ष में लगभग 50 लाख बच्चे प्रभावित : यूनिसेफ

जेनेवा:

सीरिया में पिछले करीब तीन साल से जारी संघर्ष में तकरीबन 55 लाख बच्चे प्रभावित हुए हैं। ये आंकड़े संयुक्त राष्ट्र की बाल अधिकार संस्था यूनिसेफ ने जारी किए हैं। संस्था ने साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सीरिया में जारी संघर्ष पर लगाम लगाने के लिए आह्वान किया है, ताकि बच्चों का भविष्य बचाया जा सके।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संघर्ष के कारण प्रभावित करीब 43 लाख बच्चे सीरिया में ही हैं, जबकि करीब 12 लाख पड़ोस के देशों में भागने पर मजबूर हो गए। इन बच्चों का भविष्य खतरे में है।

यूनिसेफ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सीरिया में तत्काल हिंसा रोकने के लिए कदम उठाने और देश में रह रहे वंचित बच्चों को सहायता पहुंचाने की अपील की है। इसने शिक्षा एवं स्वाथ्य सेवा को मजबूत बनाने तथा सीरिया के शरणार्थी बच्चों एवं परिवारों की स्थिति सुधारने के लिए विभिन्न देशों की सरकारों व समुदायों से सहायता प्रदान करने की भी अपील की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया पर हमला, सीरिया में बच्चे, Syria, Children Of Syria, सीरिया में बच्चे प्रभावित